लोकसभा हलका होशियारपुर से टिकट को लेकर भाजपा में सस्पैंस

होशियारपुर, 19 अप्रैल (बलजिंदरपाल सिंह): होशियारपुर लोक सभा हल्के से भाजपा उम्मीदवार का नाम तय होना जहां एक तरफ दिग्गजों के लिए इज्जत का सवाल बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ वर्कर भी सस्पैंस में नज़र आ रहे है कि आखिरकार वो करें भी तो क्या? बिना घोषित पार्टी उम्मीदवार भाजपा ने होशियारपुर में चुनाव दफ्तर तो खोल दिया परंतु अभी तक यह भी पता नहीं कि चुनाव दफ्तर का इंचार्ज कौन होगा व किसी चेहरे के लिए प्रचार किया जाना है? जहां भाजपा अभी तक उम्मीदवारी को लेकर इस सस्पैंस में है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी तथा पंजाब डैमोक्रेटिव अलाईंस के उम्मीदवार तथा उनके समर्थक जोर शोर से चुनाव मुहिम में रुझे हुए है। जहां कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डा. राज कुमार द्वारा दो दिन पहले निकाले विशाल रोड शो के साथ साथ लोक सभा हल्के के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में बैठकों का दौर निरंतर जारी है वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. रवजोत सिंह तथा पी.डी.ए के उम्मीदवार खुशी राम पूर्व आई.ए.एस द्वारा भी गांव गांव जाकर वोटरों के साथ संपर्क बनाया जा रहा है। वहीं भाजपा की गुटबाजी भी उम्मीदवार तय न होने कारण दिन प्रति दिन जोर पकड़ती जा रही है। एक तरफ फगवाड़ा से भाजपा विधायक सोम प्रकाश के समर्थक तथा होशियारपुर विधान सभा हल्के के रहे विधायक व पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद गुट के वर्कर सोम प्रकाश को ही टिकट मिलने का दावा कर रहे है दूसरी तरफ मौजूदा सांसद तथा केंद्रीय राज मंत्री विजय सांपला के समर्थकों का दावा है कि टिकट तो सांपला को मिल चुकी है बस रसमी ऐलान होना ही बाकी है। इन दोनों गुटों में चल रही खींचतान ना सिर्फ इलाके की राजनीतिक चर्चाओं का मुख्य विषय बनी हुई है बल्कि सोशल मीडिया पर भी दोनों गुटों के समर्थकों द्वारा दावे तथा प्रति दावे किए जा रहे है। यहां ही बस नहीं आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें पोस्ट की जा रही है जिनमें दोनों गुटों द्वारा न सिर्फ होशियारपुर, बल्कि गुरदासपुर तथा अमृतसर से उम्मीदवारों की घोषण भी अपने तौर पर की जा रही है। इस सब के चलते जालंधर से कांग्रेस के एक पूर्व सांसद के भाजपा में शामिल होने तथा होशियारपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोरों पर चल रही है जहां कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, पी.डी.ए सहित बाकी दलों के समर्थक जोश में नजर आ रहे है वहीं भाजपा वर्करों में मायूसी का आलम छाया हुआ है अब भाजपा का टिकट का ऊंट किस करवट पर बैठेगा इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।