आग लगने से 100 एकड़ नाड़ जलकर राख 

घराचों, 28 अप्रैल - (कंवलजीत सिंह घुमाण) - यहां आज आग लगने के कारण गेंहू की करीब 100 एकड़ नाड़ जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक, प्रातःकाल 9 बजे के करीब लगी आग ने देखते ही देखते तेज हवा के कारण इस नजदीकी खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में किसानों की खड़ी गेंहू के नुक्सान  होने की कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि कुछ किसान अपने खेत में भूसा उतरा रहे थे, जोकि इस हादसे में बाल -बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। वहीं भाकियू उगराहां मनजीत सिंह घराचों, डकौंदा इकाई के सरप्रस्त जरनैल सिंह घराचों और इन्दरप्रीत सिंह डिम्पी घराचों ने गांव स्तर पर आग बुझाने वाले यंत्र देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से किसानों को योग्य मुआवजा देने की भी मांग की है।