वैश्विक परिदृश्य में भारत का गौरव बढ़ा : सुषमा 

जयपुर, 3 मई (भाषा) : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां कहा कि पिछले पाँच वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक परिदृश्य में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है तथा देश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सुषमा स्वराज ने यहां ‘‘विजय संकल्प संवाद’’ में कहा कि 1969 में आर्गेनाइजेशन आफ इस्लामिक कन्ट्रीज (ओआईसी) के सम्मेलन से भारत को पूछा नहीं जाता था किन्तु जब से मोदी सरकार भारत में है तब से ओआईसी के सम्मेलन में भारत मंच पर सम्मानित होता है और पाकिस्तान की कुर्सी खाली रहती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में 26/11 मुम्बई अटैक में 166 लोग मारे गए थे। उस समय की केन्द्र सरकार पाकिस्तान को विश्व समुदाय में अलग-थलग कर सकती थी किन्तु दृढ़ इच्छा शक्ति के अभाव में यह नहीं हो पाया। हमारी सरकार ने उरी तथा पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब दिया है। स्वराज ने कहा कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग वर्ष 2009 से चल रही थी। किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कूटनीतिक कुशलता के कारण एक मई को मसूद अजहर वैश्विक आतंकवादी घोषित हो गया है। सुषमा स्वराज ने कहा कि पिछले पाँच वर्ष में विश्व में भारत का गौरव बढ़ा है। स्वराज ने केन्द्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले पाँच वर्ष में विकास के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के अभिशाप से भी मुक्ति दिलाई है।