कोलकाता हारा, हैदराबाद प्लेऑफ में

 मुंबई, 5 मई (भाषा) : कोलकाता नाइट राइडर्स व मुंबई इंडियंस के मध्य खेले गए मैच में मुंबई ने कोलकाता को 9 विकेट से हरा दिया। कोलकाता की ओर से दिए गए 134 रन के लक्ष्य को मुंबई ने 16.1 ओवर में हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। इसी के साथ कोलकाता का प्लेआफ में पहुंचने का सपना टूट गया। हैदराबाद रन रेट अधिक होने से प्लेऑफ में पहुंच गया। वहीं इससे पहले लेसिथ मलिंगा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने आखिरी लीग मैच में नाइटराइडर्स को सात विकेट पर 133 रन ही बनाने दिए। मलिंगा ने 35 रन देकर तीन जबकि हार्दिक पंड्या ने 20 और जसप्रीत बुमराह ने 31 रन देकर 2-2 विकेट लिये। क्रुणाल पंड्या (चार ओवर में 14 रन) और मिशेल मैकलेनगन (चार ओवर में 19 रन) ने कसी हुई गेंदबाजी की। केकेआर के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल खाता भी नहीं खोल पाये। क्रिस लिन (29 गेंदों पर 41 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी थी लेकिन उनके अलावा केवल रोबिन उथप्पा (47 गेंदों पर 40 रन) और नितीश राणा (13 गेंदों पर 26 रन) ही दोहरे अंकों में पहुंचे।