लिंग निर्धारण टेस्ट करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर का हुआ पर्दाफाश

तरनतारन,10 मई - (विकास मरवाहा) - स्वास्थ्य विभाग की स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन करते हुए तरनतारन में पंजाब अल्ट्रासाउंड सेंटर में लिंग निर्धारण टेस्ट करते हुए सेंटर के संचालक रेडियोलॉजिस्ट और दलाल महिला सहित दो महिलाओं को काबू किया है। अल्ट्रासाउंड सेंटर में भेजी गई महिला द्वारा लिंग निर्धारण जांच करवाने के लिए सेंटर संचालकों को दी गई तैयार की राशि में से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 17500 रुपए की राशि भी बरामद की है।