देशभर से प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सदस्य पहुंचे गांव बादल 

*पंजाब के वरिष्ठ नेताओं का पैतृक गांव है बादल 
बादल (श्री मुक्तसर साहिब), 19 मई (रणजीत सिंह ढिल्लों): लोक सभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है और इस दौरान देश भर के मीडिया की नजर जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव बादल पर रही। इस दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सदस्य बड़ी संख्या में अपनी ओपी वैन लेकर कवरेज के लिए गांव बादल में पहुंचे। जिक्रयोग है कि पंजाब की राजनीति में गांव बादल (लम्बी क्षेत्र) को अहम माना गया है, क्योंकि इस क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के सरप्रस्त व पूर्व मुख्यमंत्री स: प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और केंन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल सबंधित है। इसके ईलावा पूर्व सांसद गुरदास सिंह बादल व पंजाब के वित्तीय मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भी इस गांव से ही सबंधित है। आज पंजाब के इन वरिष्ठ नेताओं ने गांव बादल पहुंचकर अपना मतदान किया। जिक्रयोग है कि लम्बी विधान सभा क्षेत्र बठिंडा लोक सभा अधीन आता है और यहां से अकाली-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी बीबी हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस के प्रत्याशी अमरेन्द्र सिंह राजा वडिंग के बीच कड़ा मुकाबला है। इस दौरान गांव बादल पहुंचकर सबसे पहले वित्तीय मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अपना वोट डाला, जिसके बाद प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल व अन्य परिवारिक सदस्यों ने भी मतदान किया। इस दौरान विभिन्न-विभिन्न टीवी चैनेलों द्वारा पूरा दिन लाइव प्रसारण किया गया।