नीतिगत दरों में हो सकती है आधी फीसदी तक की कटौती

नई दिल्ली, 5 जून (वार्ता) : आर्थिक गतिविधियों में आई सुस्ती और वर्ष 2018-19 की अंतिम तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के गिरकर 5.8 प्रतिशत पर पहुंचने के मद्देनजर भारतीय रिज़र्व बैंक तंत्र में तरलता बढ़ाने के उद्देश्य से नीतिगत दरों में आधी फीसदी तक कटौती कर सकता है। रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की मौद्रिक नीति की दूसरी द्विमासिक समीक्षा रिपोर्ट जारी की जाएगी जिसमें नीतिगत दरों में कम से कम एक चौथाई फीसदी की कटौती किये जाने की उम्मीद की जा रही है।