बिहार में 'चमकी' बुखार से 96 बच्चों की मौत

पटना,17 जून - बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां पर अबतक 96 बच्चों की मौत हो चुकी है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार का दौरा किया और हालात का जायजा लिया था। बता दें बिहार सरकार ने चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के परिवार को 4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है।