ए एन 32 विमान - पार्थिव शरीर निकालने का अभियान जारी


नई दिल्ली 18 जून (वार्ता) : वायु सेना ने कहा है कि दो सप्ताह पहले अरूणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए उसके परिवहन विमान ए एन-32 में सवार वायुसैनिकों के पार्थिव शरीरों को बेहद दुर्गम दुर्घटनास्थल से निकालने के अभियान में खराब मौसम के कारण बाधा आ रही है लेकिन इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस विमान ने गत 3 जून को असम के जोरहाट से अरूणाचल प्रदेश के मेचुका के लिए उडान भरी थी लेकिन यह बीच में ही दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 13 वायु सैनिक सवार थे और बचाव दल को गत 11 जून को विमान के मलबे का पता चला था। वायु सेना के अनुसार इसके बाद से ही दुर्घटनास्थल से वायुसैनिकों के पार्थिव शरीरों को निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वायु सेना, सेना और स्थानीय पर्वतारोहियों के 15 सदस्यीय दल को अगले ही दिन दुर्घटनास्थल पर उतार दिया गया। बाद में तीन पर्वतारोहियों को भी वहां उतारा गया। इस अभियान के लिए पहाड़ की खड़ी और ढलवां सतह दिखाई देना जरूरी है।