अगस्ता वेस्टलैंड : न्यायालय ने राजीव सक्सेना से पूछा- क्या उसकी वापसी की गारंटी कोई रिश्तेदार लेगा 


नई दिल्ली, 25 जून (भाषा) : अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर प्रकरण से संबंधित धन शोधन मामले में वायदा माफ गवाह राजीव सक्सेना से उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को पूछा कि क्या उसके स्वदेश लौटने की गारंटी लेते हुए उसके दो रिश्तेदार पांच पांच करोड़ रुपए जमा कराएंगे। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजीव सक्सेना को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दी है और प्रवर्तन निदेशालय इसका विरोध कर रहा है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बी. आर.. गवई की अवकाशकालीन पीठ ने प्रवर्तन निदेशालय की इन आपत्तियों का संज्ञान लिया कि राजीव सक्सेना की जड़ें भारत में नहीं हैं और यदि उसे इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दी गई तो वह शायद वापस नहीं लौटेगा।