अच्छी शुरूआत नहीं करना पड़ा महंगा : डू प्लेसिस

चेस्टर ली स्ट्रीट, 29 जून (वार्ता) श्रीलंका को विश्वकप मुकाबले में नौ विकेट से पराजित करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा है कि विश्वकप का पहला सप्ताह टीम के लिए काफी कठिन रहा था और अच्छी शुरूआत नहीं कर पाने से ही वह लय गंवा बैठी।विश्वकप से बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डू प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम को 10 दिनों के अंदर तीन मुकाबले खेलने पड़े जिसमें से दो मुकाबले इंग्लैंड और भारत जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ थे।डू प्लेसिस ने कहा, ‘‘मेरे ख्याल से यह काफी कठिन था। टीम को टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छे से करनी थी। अगर हमारी शुरुआत अच्छी होती तो टीम का आत्मविश्वास बरकार रहता और आगे के मुकाबलों के लिए कुछ भी संभव था। हालांकि हम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहे। हम इस टूर्नामेंट में काफी अपेक्षा के साथ आए थे लेकिन जब आप तीन मैच लगातार हार जाते हैं तो एक दबाव रहता है जिससे संभल पाना मुश्किल हो जाता है। विश्वकप में पहला सप्ताह टीम के लिए काफी मुश्किल भरा रहा लेकिन हमें इसे बेहतर तरीके से खेलना चाहिए था।’’ श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि हम ऐसा प्रदर्शन पहले से मुकाबलों में क्यों नहीं कर सके। ’’कप्तान ने कहा, ‘‘गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सिर्फ कुछ समय के लिए। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी ’’ डू प्लेसिस ने कहा, ‘‘श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत के बावजूद मैं दुखी हूं क्योंकि मुझे मालूम है कि हमने लोगों की उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया।