जल सप्लाई स्कीमों के पंचायतीकरण के विरोध में रोष रैली

गढ़शंकर, 24 जुलाई - (धालीवाल) - जल सप्लाई तालमेल संघर्ष कमेटी पंजाब के ऐलान पर कार्यकारी इंजीनियर जल सप्लाई और सेनिटेशन गढ़शंकर के कार्यालय के समक्ष निरभैल सिंह बहिबलपुरी की अध्यक्षता में जल सप्लाई  स्कीमों के पंचायतीकरण के नाम पर किये जा रहे निजीकरण के विरोध में रोष रैली की गई। रैली को संबोधन करते सूबा कन्वीनर मक्खण सिंह वाहदपुरी ने कहा कि पंचायतीकरण के नाम पर जिन जल सप्लाई स्कीमों का निजीकरण किया जा रहा है, वह न लोगों और न ही मुलाजिमों के हक में है, क्योंकि पहले ही आर्थिक बोझ तले दबी  पंचायतों के पास न तो कोई फंड है और न ही इंजीनियर और टेक्निकल स्टाफ है। उन्होंने कहा कि पहले से ही पंचायतों के हवाले की गई सैंकड़ों जल सप्लाई स्कीमें आर्थिक तंगी के कारण बंद पड़ीं हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल सप्लाई स्कीमों का पंचायतीकरण बंद न किया गया, तो आम लोगों को साथ लेकर सरकार के खिलाफ बड़ा संघर्ष किया जायेगा।