गोवा अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट से जुड़ा मनोहर पर्रिकर का नाम

पणजी, 26 जुलाई  (एजैंसी) : गोवा सरकार ने राज्य में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट का नाम पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखने का फैसला किया है। मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। सावंत ने विधानसभा में कहा, ‘‘राज्य में होने वाला अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक शतरंज टूर्नामेंट का नाम पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा जाएगा, जिन्होंने राज्य में शिक्षा और खेल को बढ़ावा दिया। इस टूर्नामेंट को मनोहर पर्रिकर ओपन ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट का नाम दिया जाएगा।’ पर्रिकर का निधन इसी साल मार्च में हो गया था। इस टूर्नामेंट को गोवा शतरंज संघ आयोजित कराता है। इस टूर्नामेंट को अभी तक गोवा ग्रैंडमास्टर 2019 का नाम दिया जाता है। यह इस साल जून में हुआ था और इस टूर्नामेंट की कुल ईनामी राशि 53 लाख रुपये थी।