दिल्ली में लगी भीषण आग, 6 की मौत

नई दिल्ली, 6 अगस्त (भाषा) : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओखला के जाकिर नगर में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से तीन बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अनुसार सोमवार देर रात ढाई बजे उन्हें चार मंज़िला आवासीय इमारत में आग लगने की जानकारी मिली और सूचना मिलते ही आठ दमकल गाड़ियों को तुरन्त मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि ‘इलैक्ट्रिक मीटर’ में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी। सपर सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना में करीब सात कारें और 19 मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए। उन्होंने मृतकों के परिजन को पांच व झुलसे लोगों को 2-2 लाख रुपए मुआवज़ा देने का ऐलान भी किया। मृतकों की पहचान जोहा (34), नगमी (30), अरबाज (6), आमना (8) और जिकरा (8) के तौर पर हुई है। उनके शव अभी एम्स में हैं। अन्य एक व्यक्ति ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ा जिसकी पहचान की जानी अभी बाकी है। बचाव अभियान में दमकल विभाग के चार कर्मी भी घायल हो गए। घायलों की पहचान स्टेशन अधिकारी ताराचंद, ऑपरेटर मोहन लाल, दिलबाग और प्रमुख दमकल कर्मी राम निवास के तौर पर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि अतहर, फैज, फारूक, अबीबा, सायेमा, सबा, रेहान, शबाना और उमर घायल हुए हैं।