पीएसईबी के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होगी 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 

चंडीगढ़, 07 अगस्त - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से स्टेट कौंसिल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग की सलाह से प्रत्येक अकादमिक वर्ष के अंत में पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं पीएसईबी द्वारा निर्धारित किये कार्यक्रम के मुताबिक ली जायेगी। यह जानकारी एक सरकारी वक्ता द्वारा दी गई है। इस संबंधी एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। वक्ता ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड अपनी नीति के मुताबिक परीक्षा को पास करने के लिए मापदंड निर्धारित करेगा। इसके इलावा परीक्षा पास करने में असफल रहने वाले छात्रों की दो महीने में फिर परीक्षा 'बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा अधिकार एक्ट, 2009' के अंतर्गत ली जायेगी। उन्होंने जानकारी दी कि छात्रों के परीक्षा में फेल होने और बोर्ड द्वारा दो महीनों में ली जाने वाली परीक्षा से पहले ही ऐसे छात्रों को आगे वाली कक्षा में अस्थायी तौर पर दाखिला दे दिया जायेगा और ऐसे छात्रों को संबंधित स्कूल द्वारा सभी जरूरी हिदायतों और अकादमिक सहायता मुहैया कराई जायेगी। वक्ता ने आगे कहा कि यदि कोई छात्र पीएसईबी द्वारा दोबारा ली जाने वाली परीक्षा में भी असफल रहता है, तो उसे पिछली कक्षा में ही रखा जायेगा।