भारत बंद का फाजिल्का जिले में भी देखने को मिला असर

फाजिल्का,13 अगस्त - (प्रदीप कुमार) - भारत बंद के ऐलान का असर फाजिल्का जिले के अंदर भी देखने को मिला। जिसके तहत फाजिल्का पूर्ण रूप से बंद दिखाई दिया और फाजिल्का पुलिस की ओर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। इसके साथ ही शहर में शरारती तत्वों को रोकने के लिए मुख्य बाजारों व सडकों पर पुलिस के अधिकारी व जवान खड़े नजर आए। वहीं भारत बंद के ऐलान के बाद शहर के विभिन्न व्यपारिक संगठनों द्वारा अपनी दुकाने बंद रखने का फैसला किया गया था, इस हड़ताल के दौरान शहर की मुख्य सब्जी मंडी भी पूर्ण रूप से बंद रही। जिससे लोगो की परेशानियो में इजाफा हुआ। इसके साथ ही फाजिल्का के डीएसपी जगदीश कुमार ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से चौकस है। इस हड़ताल के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर नाकेबंदी की है, ताकि कोई शरारती तत्व किसी घटना को अंजाम न दे सकें।