पंजाब बंद के ऐलान का बटाला में दिखा मिला-जुला समर्थन 

बटाला,13 अगस्त - (काहलों) - दिल्ली में गुरू रविदास जी का ऐतिहासिक मंदिर गिराने के बाद समूचे रविदासिया  समाज में रोष की लहर पाई जा रही है। इस संबंध में दिए गए पंजाब बंद के ऐलान को लेकर आज बटाला में भी मिला-जुला समर्थन देखने को मिला। वहीं अस्पताल और बैंक खुले रहे और कुछ प्राइवेट बसें भी चलती रही, बटाला के नजदीकी गांवों के बस अड्डे पूरी तरह खुले रहे, परंतु मुख्य शहर की सभी दुकानें बंद रही। रविदास भाईचारे की तरफ से शहर में एक शांतमयी रोष-प्रदर्शन निकाला गया। उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए और पुतला भी फूंका। इस प्रदर्शन में प्रदरशनकारियों द्वारा यह भी कहा गया कि यदि मंदिर न बने, तो राम मंदिर भी नहीं बनने दिया जायेगा। उन्होंने पुलिस आधिकारियों से अपील की है कि दुकानों को बंद रखने के लिए उनका सहयोग करें। पुलिस की ओर से कड़े प्रबंध भी किये गए है। वहीं अलग-अलग जत्थेबंदियों द्वारा एसडीएम बलबीर सिंह को मांग-पत्र भी दिया गया।