जालंधर के डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि भाखड़ा डैम से  पानी छोड़ा गया


जालंधर 17 अगस्त -  पंजाब में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते प्रसाशन ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । जिससे लोगो में बाढ़ आने का डर बना हुआ है । जालंधर के डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि भाखड़ा डैम से 63, 000 क्यूसीक पानी छोड़ा गया है ।  जालंधर में इसका असर 24 घण्टे बाद देखने को मिलेगा । उन्होंने लोगों को अस्वस्त  रहने को कहा है कि क्यूंकि प्रशासन भाखड़ा से 50 हजार क्यूसिक ही पानी छोड़ेगा | साथ ही सतलुज के किनारे पर रह रहे लोगों को बाँध से दूर रहने की हिदायत दी है।