स्मिथ चोट के कारण तीसरे टैस्ट से बाहर हुए 

 

लंदन, 20 अगस्त (भाषा): आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोटिल होने के कारण गुरुवार से खेले जाने वाले एशेज श्रृंखला के तीसरे मुकाबले से बाहर हो गये है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बताया , ‘‘ स्टीव स्मिथ हेडिंग्ले में खेले जाने वाले एशेज श्रृंखला के तीसरे मुकाबले से बाहर हो गये है।’’ कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि स्मिथ ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया के प्रशिक्षण शिविर में भाग नहीं लिया।  लार्ड्स के मैदान पर खेले गये दूसरे टेस्ट के चौथे दिन (शनिवार को) स्मिथ तेज गेंदबाज आर्चर के स्पैल में दो बार चोटिल हुए। पहली बार गेंद उनके हाथ पर जबकि दूसरी बार गर्दन पर लगी।  स्मिथ जब 80 रन बनाकर खेल रहे थे तब आर्चर की 92.3 मील प्रति घंटे की रफ्तार से की गयी गेंद उनके गर्दन और सिर के बीच वाले हिस्से में लगी और वह गिर गये। इसके बाद वह रिटायर हर्ट हो गये।  हालांकि 46 मिनट बाद वह फिर से मैदान पर उतरे और 92 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पगबाधा हो गए। स्मिथ ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर टीम को जीत दिलायी थी।          
लिन डैन को लुढ़काकर प्रणय तीसरे दौर में
बासेल, 20 अगस्त (वार्ता): भारत के एच एस प्रणय ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डैन को मंगलवार को लगातार गेमों में 21-11, 13-21, 21-7 से हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दौर में जगह बना ली। गैर वरीयता प्राप्त प्रणय ने लिन डैन को एक घंटे दो मिनट में पराजित किया। विश्व रैंकिंग में 30वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने 17वीं रैंकिंग के लिन डैन के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 कर दिया है। प्रणय ने इससे पहले लिन डैन को 2018 के इंडोनेशिया ओपन में पराजित किया था। प्रणय ने इस मुकाबले में पहला गेम आसानी से जीतने के बाद दूसरा गेम गंवा दिया था।