भाखड़ा-ब्यास मैनेजमैंट बोर्ड द्वारा फिलहाल नहीं छोड़ा जाएगा पानी : ईशा कालिया

होशियारपुर, 4 सितम्बर (नरेन्द्र मोहन शर्मा): बीबीएमबी (भाखड़ा-ब्यास मैनेजमैंट बोर्ड) द्वारा जो गत दिवस 26 हज़ार क्यूसिक पानी छोड़ने का फैसला लिया गया था, उसे फिलहाल टाल दिया गया है क्योंकि जलस्तर बेहद नीचे चला गया है। जानकारी देते हुए होशियारपुर की ज़िलाधीश ईशा कालिया ने बताया कि 4 सितम्बर को पौंग डैम तलवाड़ा का जलस्तर 1386.16 फुट है, जबकि डैम में आने वाले पानी की मात्रा 18082 क्यूसिक है और आऊटफ्लो 12174 क्यूसिक है। उन्होंने बताया कि गत दिवस की अपेक्षा जलस्तर और कम हुआ है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। जलस्तर इसी तरह ही रहा तो भाखड़ा-ब्यास मैनेजमैंट बोर्ड द्वारा पानी नहीं छोड़ा जाएगा। ईशा कालिया ने बताया कि वह बी.बी.एम.बी. के अधिकारियों से लगातार पौंग डैम का जायज़ा ले रहे हैं और फिलहाल ज़िले में पानी नहीं छोड़ा जा रहा। उन्होंने बताया कि बी.बी.एम.बी. द्वारा पौंग डैम से 26 हज़ार क्यूसिक पानी छोड़ने का फैसला लिया गया था, जिसके तहत 14 हज़ार क्यूसिक पानी स्पिल वे के ज़रिये छोड़ा जाना था और 12 हज़ार क्यूसिक पानी ट्रबाइन के ज़रिये छोड़ा जाना था।