हांगकांग में 3 महीने के प्रदर्शन के बाद प्रत्यर्पण बिल वापस लेने का ऐलान


नई दिल्ली, 05 सितंबर -हांग कांग में विवादित प्रत्यर्पण विधेयक को वापस लिया जाएगा, बुधवार को यहां के सीईओ कैरी लैम ने इसकी घोषणा की. विधेयक के खिलाफ पिछले 3 महीने से चीन प्रशासित इस शहर में लोकतंत्र के समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इस बिल में किसी अपराध के आरोपी को मुख्य भूमि चीन को प्रत्यर्पित किए जाने की बात कही गई थी जहां की अदालतें कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा संचालित हैं. बिल को लेकर जून से शहर की सड़कों पर प्रदर्शन चल रहे थे. बिल वापस लेने की घोषणा के साथ ही स्थानीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिली है.