चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (उपमा डागा पारथ, एजेंसी) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के साथ पूरी पार्टी के खड़े होने का स्पष्ट संदेश देते एवं अपने नेता के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए तिहाड़ जेल पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात बाद चिदम्बरम ने सोनिया और मनमोहन का आभार जताते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस साहस बनाए रखेगी तब तक वह भी साहसी बने रहेंगे। सोनिया और मनमोहन सुबह करीब 9 बजे तिहाड़ पहुंचे और उन्होंने चिदम्बरम से मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों ने चिदम्बरम से उनकी खैरियत पूछने के साथ ही उनके प्रति एकजुटता प्रकट की। इस मुलाकात के संदर्भ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि भारत का कानून स्पष्ट है कि हर वह व्यक्ति तब तक निर्दोष है जब तक उसे अदालत दोषी नहीं साबित करती। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन्यवाद देने के साथ ही चिदम्बरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत में बेरोजगारी, भीड़ हिंसा, कश्मीर में तालाबंदी, नौकरियां खत्म होने एवं विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के अलावा सब अच्छा है। आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार चिदम्बरम की तरफ से उनके परिवार ने उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टिप्पणी पोस्ट की। उन्होंने कहा कि मैं आज सम्मान की अनुभूति कर रहा हूँ कि सोनिया गांधी जी और डॉ. मनमोहन सिंह जी मुझसे मिलने आए। जब तक कांग्रेस पार्टी मज़बूत और साहसी है, मैं भी मजबूत और साहसी बना रहूंगा।