लूटपाट करने के आरोप में चार पुलिसकर्मी काबू, नशा बेचने वालों को पकड़ने के लिए लगी थी स्पेशल ड्यूटी

पठानकोट, 24 सितम्बर - (चौहान) - हिमाचल प्रदेश के थाना डमटाल के अधीन आते इलाके में नशे और चिट्टे के कारोबार को नकेल डालने के लिए हिमाचल पुलिस द्वारा धर्मशाला से स्पेशल फोर्स मंगवाई गई थी, जिसको यहां पर तैनात किया गया था। पिछली रात एक गाड़ी में सवार होकर घनश्याम सिंह पुत्र सुरजीत सिंह और लवली कुमार पुत्र महेश कुमार दोनों निवासी गांव चरोली दीनानगर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान संघेड़ पुल के पास चार पुलिसकर्मियों ने नाका लगाया हुआ था, जिनमें से एक पुलिस की वर्दी में था, जबकि तीन बिना पुलिस की वर्दी के थे। इन पुलिसकर्मियों ने उक्त गाड़ी को चेकिंग के लिए रोक लिया और फिर कार सवारों की मारपीट करके उनसे करीब 10 हजार रुपए निकाल लिए और धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी को बताया कि तो चिट्टे का केस डाल देंगे। पीड़ितों ने जब इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी तो उन्होंने कार्यवाही करते इन चारों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध धारा 323/341/384 आईपीसी के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि चारों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।