माता चंद कौर हत्या मामले में 3 अक्टूबर तक रिमांड पर भेजा गया डिंपल

एस.ए.एस. नगर, 30 सितम्बर (जसबीर सिंह जस्सी) : सीबीआई द्वारा नामधारी सम्प्रदाय के प्रमुख स्व. जगजीत सिंह की पत्नी माता चंद कौर की हत्या मामले में पलविंदर सिंह उर्फ डिम्पल जिसे जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रिमांड हासिल किया था, को आज पुन: सीबीआई के विदेश ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट जी.एस. सेखों की अदालत में पेश कर कहा कि वह डिम्पल का पौलीग्राफ टैस्ट, ब्रेन मैपिंग टैस्ट व नार्को टैस्ट करवाना चाहती है। इसके साथ ही पुन: रिमांड की मांग करते हुए तर्क दिया कि डिम्पल पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहा। उधर अदालत में डिम्पल द्वारा अपना पौलीग्राफ टैस्ट सहित तीन टैस्ट करवाने से इन्कार कर दिया गया है और इस संबंध में अदालत में अपने बयान भी दर्ज करवाए। बचाव पक्ष के वकील रणजोध सिंह सराओ ने पुलिस रिमांड का विरोध करते हुए कहा कि सीबीआई पिछले 4 दिन के रिमांड के दौरान न तो इस मामले से संबंधित आरोपियों बारे पता लगा सकी है और न ही डिम्पल को सीधे तौर पर इस मामले का आरोपी बता रही है। अदालत ने सरकारी पक्ष व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद सीबीआई की पौलीग्राफ सहित अन्य टैस्ट करवाने वाली अज़र्ी को तो खारिज कर दिया, परंतु पलविंदर सिंह डिम्पल को 3 अक्तूबर तक पुन: रिमांड पर भेज दिया।