कोलकाता में श्री हरिमंदिर साहिब की तर्ज पर पंडाल बनाने का शिरोमणि कमेटी ने लिया कड़ा नोटिस

अमृतसर, 5 अक्तूबर (अ.स.): कोलकाता में श्री हरिमंदिर साहिब की नकल करके एक पंडाल बनाने का मामला सामने आने पर सिख श्रद्धालुओं में रोष की लहर है और इसी दौरान शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने कहा है कि यह कार्रवाई सिख रिवायतों, परम्पराओं एवं सिद्धान्तों के विपरीत है।  शिरोमणि कमेटी से प्राप्त जानकारी अनुसार कोलकाता के भवानीपुर क्षेत्र में नार्दन पार्क में दुर्गा पूजा के अवसर पर यह पंडाल बनाया गया है, जो बिल्कुल श्री हरिमंदिर साहिब की तर्ज का है जिस पर श्रद्धालुओं ने आपत्तियां जताई हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में शिरोमणि कमेटी द्वारा कोलकाता में गुरुद्वारा बड़ा सिख संगत के प्रबन्धकों को जांच करने हेतु कहा गया है। इसके अतिरिक्त सिख मिशन कोलकाता के इंचार्ज भी जांच में सहयोग करेंगे।