ब्रैक्जिट विधेयक पारित लेकिन समय सीमा खारिज, जॉनसन ने विधेयक पर लगाया ‘अल्पविराम’

लंदन, 23 अक्तूबर (एजेंसी, मनप्रीत सिंह बद्धनीकला) : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्जिट समझौते पर उस समय ‘अल्पविराम’ लगा दिया जब सांसदों ने उनके बेक्जिट विधेयक को 299 के मुकाबले 329 मतों से पारित कर दिया लेकिन इससे जुड़े उस अहम प्रस्ताव को खारिज कर दिया जिसमें 31 अक्तूबर तक यूरोपीय संघ के बाहर होने की बात की गई थी। दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर ब्रिटेन की संसद में मतदान होने के बाद जॉनसन ने कहा कि मैं इस बात से निराश हूं कि सदन ने समझौते के साथ 31 अक्तूबर तक ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने की गारंटी देने वाली समय सीमा के बजाए इसमें देरी के लिए मतदान किया है। अब हमारे सामने और अनिश्चितता है। जॉनसन ने कहा कि ईयू को अपना मन बना लेना चाहिए कि उसे संसद के देरी के अनुरोध का क्या उत्तर देना है। सरकार को एकमात्र ज़िम्मेदार मार्ग अपनाना चाहिए और कोई समझौता नहीं होने के परिणाम की अपनी तैयारियां तेज़ कर देनी चाहिए। ईयू के किसी फैसले पर पहुंचने तक हम विधेयक पर अल्पविराम लगाएंगे। इस बीच, यूरोपीय परिषद् के अध्यक्ष डोनाल्ड ट्रस्क ने कहा कि वह ईयू नेताओं से ब्रेक्जिट की समय सीमा को आगे बढ़ाने की सिफारिश करेंगे।