बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्जिट में हुई देरी के लिए ‘गहरा अफसोस’ जताया

 लंदन, 3 नवम्बर (भाषा) : दोबारा सत्ता में आने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 31 अक्टूबर को ब्रेक्जिट के लिए निर्धारित तारीख चूकने पर रविवार को ‘गहरा अफसोस’ जताया और इसके लिए संसद को जिम्मेदार ठहराया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत मिलने को लेकर आशंका है पर साथ ही यह भी कहा कि एकमात्र उनकी पार्टी ही 31 जनवरी 2020 की तय नयी समयसीमा में ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग करने की प्रक्रिया पूरी कर सकती है। स्काई न्यूज को दिए साक्षात्कार में जॉनसन ने कहा, ‘ निर्धारित तारीख पर ब्रेक्जिट नहीं होने पर गहरा अफसोस है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन जो हम करना चाहते हैं वह करके रहेंगे।  हमारी सरकार और अन्य पार्टियों की सरकार में एक ही अंतर है। केवल हमारी सरकार ही चुनाव के तत्काल बाद मध्य दिसंबर में करार का मसौदा देकर आगे बढ़ने का रास्ता निकाल सकती है। अगर हम भाग्यशाली रहे और बड़ा बहुमत मिला तो कठोर परिश्रम करेंगे।’