बेमौसमी बरसात के कारण किसान परेशान 

कौहरियां, 7 नवंबर - (मालविन्दर सिंह सिद्धू) - पंजाब में गेहूं की ज्यादातर बिजाई 1 से 15 नवंबर तक की जाती है। बीती रात से रुक-रुककर हो रही बेमौसमी बरसात के कारण हज़ारों एकड़ गेहूं की बीजी हुई फसल खुरदरी हो गई है। किसानों ने दुखी मन से बताया कि 1 एकड़ बिजाई और करीब पांच हज़ार का खर्चा आता है दोबारा बिजाई करनी किसानों के लिए बहुत मुश्किल है।