अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कप में भारत ने इंग्लैंड को 18 अंकों से हराया

अमृतसर, 3 दिसम्बर (गगनदीप शर्मा) : पहली पातशाही श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पंजाब सरकार द्वारा करवाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कप के मद्देनज़र आज अमृतसर के गुरू नानक स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड और कैनेडा बनाम अमरीका दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को 36-54 अंकों के अंतर से मात दी। भारत द्वारा विनै खत्री ने 10, मल सिंह, नवजोत जोता ने 9-9, जगमोहन मख्खी ने 7 और कंवलजीत ने 5 अंक हासिल किए जबकि इंगलैंड के खिलाड़ी गुरदीप सिंह दीपा ने 10, रणजीत सिंह ने 8 व गुरचेतन ने 7 अंक हासिल किए। दूसरा मुकाबला दोपहर 2.30 बजे शुरू हुआ जोकि कैनेडा व अमरीका की टीमों के मध्य खेला गया। इस मैच में कैनेडा की टीम शुरू से लेकर अंत तक अमरीका पर भारी रही। मैच के आधे टाइम तक कैनेडा के 24 और अमरीका के 14 अंक थे। उसके बाद की कहानी भी कुछ इसी तरह रही। आखिरकार कैनेडा ने अमरीका को 26-53 अंकों से पराजित कर डाला। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने इस दौरान विशेष तौर पर शिरक्त की जिन्होंने अपने संबोधित में कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कप जहां पंजाबियों की मां खेल कबड्डी को विश्व स्तर पर प्रमोट कर रहा है तो वहीं हमारे बच्चों में इस खेल का प्यार भी बांट रहा है। डी.सी शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने कबड्डी के इस महान कुंभ के लिए खेल विभाग, पंजाब का धन्यवाद किया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल, डॉयरैक्टर स्पोर्ट्स संजै पोपली, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विशेष सांरगल, चेयरमैन प्रगट सिंह धुन्ना, कबड्डी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व टूर्नामेंट डॉयरैक्टर तजिंदर ंिसंह मिड्डू खेड़ा, हॉकी खिलाड़ी व डीसीपी गगनअजीत सिंह, डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर आदि उपस्थित थे।