लायलपुर खालसा कालेज जालन्धर ने जीता फूलों का मेला

अमृतसर, 9 दिसम्बर (राजेश कुमार) : गुरू नानक देव विश्वविद्यालय में आज श्री गुरू ग्रंथ साहिब भवन में भाई वीर सिंह फ्लावर एंड प्लांटस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एमवाईएएस-जीएनडीयू डिपार्टमैंट आफ स्पोर्टस एंड मैडिसन के डीन व मुखी प्रो.  श्वेता शिनोए ने किया। इस मौके पर उपकुलपति प्रो. डा. जसपाल सिंह संधू के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस फूलों के मेले में लायलपुर खालसा कालेज जालंधर ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ओवरआल पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि व्यक्तिगत तौर पर दूसरा स्थान जय सिंह गिल ने प्राप्त किया तथा तीसरा स्थान बीबीके डीएवी कालेज अमृतसर ने हासिल किया है। डा. अविनाश नागपाल, डा. अश्वनी लूथरा तथा डा. मोहन भारद्वाज ने जजों की भूमिका बखूबी निभाई।  इस अवसर पर प्रो. शिनोए ने कहा कि फूल धरती तथा परमात्मा द्वारा मानवता को दिया सबसे नायाब तोहफा है जिसमें प्रकृति के रहस्य छुपे हुए हैं। उन्होंने कहा कि परमात्मा को नजदीक से देखने के लिए हमें फूलों से प्यार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फूलों का मेला अलग-अलग कालेजों, स्कूलों और व्यक्तिगत स्तर पर बच्चों में मुकाबलेबाजी की भावना को उत्साहित करने में अहम रोल अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के मुकाबले में इस बार व्यक्तिगत तौर पर अलग-अलग फूलों की किस्मों में हिस्सा लेने वालों में भी बढ़ौतरी हुई है तो इसका बात का प्रतीक है कि यह मेला लोगों को प्रकृति के साथ जोड़ने में अहम रोल अदा कर रहा है।