अकाली दल एक परिवार तक सीमित हो गया है : ढींडसा

चंडीगढ़, 11 दिसम्बर (हरकवलजीत सिंह): शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा के सदस्य स. सुखदेव सिंह ढींडसा जिन्होंने कुछ समय पहले पार्टी की कार्यशैली से निराश होकर सभी पदों से इस्तीफे दे दिए थे, ने आज ‘अजीत समाचार’ के साथ बातचीत करते हुए कहा कि भारी संघर्षों से उभरी लोकतंत्रीय जमात अकाली दल आज एक परिवार तक सीमित होकर रह गई है तथा इसको पूरे तानाशाही ढंग से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र नाम की कोई चीज़ नहीं रह गई तथा सभी फैसले बादल परिवार द्वारा अपने घर में बैठ कर लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समूचा पंथ पार्टी में उभरी तानाशाही भ्रष्टाचार से निराश है। उन्होंने कहा कि न तो मैंने आज तक अकाली दल से इस्तीफा दिया है व न दूंगा तथा न ही किसी को इसके लिए कहूंगा। उन्होंने कहा कि 14 दिसम्बर को बुलाए गए सिख संगठनों की संयुक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य उन मुद्दों पर विचार करना है जिस कारण शिरोमणि अकाली दल कमज़ोर हुआ। एक प्रश्न के उत्तर में स. सुखदेव सिंह ढींडसा ने स्पष्ट किया कि उनके बेटे बेहद समझदार, सूझवान व अपने फैसले लेने के समर्थ हैं परन्तु मैं यह भी नहीं समझता कि वह कभी मेरे से बाहर होंगे या अलग रास्ता अपना सकते हैं।