नवदीप सैनी को मिला अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में खेलने का अवसर

तरावड़ी, 22 दिसम्बर (राजकुमार खुराना) : तरावड़ी के 27 वर्षीय नवदीप सैनी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में खेलने का अवसर मिला और उसने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच मे दो विकेट लेकर साबित कर दिया कि उन्हें मौका देकर चयनकर्ताओं ने कोई गलती नहीं की। नवदीप ने यहां तक का सफर अपनी कड़ी मेहनत के बल पर तय किया है।  क्रिकेट में नया सीखने की चाह मे रोजाना दिल्ली का चक्कर लगाने में कभी थकान महसूस नही की। वर्ष 2013 मे जब पहली बार उसे रणजी मैचों मे खेलने का अवसर मिला तो कोई नहीं कह सकता था कि यह युवा जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा होगा। नवदीप अभी तक 140 मैच खेल चुका है और 248 विकेट ले चुका है। इसमे 40 आईपीएल टी-20 तथा 5 अंतरराष्ट्रीय टी-20 के साथ आज का वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल है। नवदीप के पिता अमरजीत सैनी ने बताया कि नवदीप अब काफी व्यस्त रहता हैं जिसके कारण उससें फोन पर ही बात होती हैं। वह 3 दिसम्बर को घर आया था और एक रात ठहरने के बाद सुबह ही वापस लौट गया।