प्रधानमंत्री द्वारा दो अरब डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा

मेलबर्न, 6 जनवरी (भाषा) : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने जंगलों में लगी भीषण आग के कारण अपना मकान और जीविका खो चुके लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एक नयी एजेंसी के माध्यम से दो अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च करने की सोमवार को घोषणा की। नेशनल बुशफायर रिकवरी एजेंसी का गठन संघीय पुलिस के पूर्व प्रमुख एंर्ड्यू कोल्विन की अध्यक्षता में किया गया है।