निजीकरण/निगमीकरण के विरोध के बाद महाप्रबंधक आरसीएफ ने तोड़ी चुप्पी

हुसैनपुर,11 जनवरी - (कौड़ा) - आउटसोर्सिंग निजीकरण/ निगमीकरण के चल रहे संघर्ष के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रेल कोच फैक्ट्री हुसैनपुर (कपूरथला) के महाप्रबंधक रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि आज कल और भविष्य में भी कभी भी आरसीएफ कपूरथला का निजीकरण/ निगमीकरण नहीं होगा।पत्रकार सम्मेलन के दौरान आरसीएफ के महाप्रबंधक ने कहा कि दिल्ली रेलवे बोर्ड की जिस सीट पर मैं पहले कार्य कर रहा था। उस सीट पर कभी भी केंद्रीय रेलवे बोर्ड जा आरसीएफ कपूरथला के निजीकरण/ निगमीकरण संबंधी कोई भी प्रपोजल नहीं बना। उन्होंने कहा कि आरसीएफ में निजीकरण/ निगमीकरण संबंधी हो रहे रोष प्रदर्शनों से फैल रही अफवाहों से रेलवे कर्मचारियों को जागरूक करते हुए कहा कि वह आरसीएफ के निजीकरण से बेफिक्र है।