गांव ठट्टा और मैरीपुर के आप्रवासी भारतीयों ने बर्तानिया सरकार से जलियांवाले बाग की घटना संबंधी माफी मंगवाने संबंधी सौंपा ज्ञापन

हुसैनपुर,12 जनवरी - (कौड़ा) - जलियांवाला बाग सामूहिक कत्लेआम संबंधी सांसद वरिंदर शर्मा द्वारा बर्तानिया सरकार को माफी मांगने और यूके के स्कूलों-कालेजों के इतिहास में इस घटनाक्रम को अंकित करवाने पर लंदन में उनके शहीदों की यादगार बनवाने के लिए चलाई मुहिम को समर्थन करते हुए गांव ठट्टा के मूल निवासी और प्रोफेसर मोहन सिंह फाउंडेशन कनाडा के अध्यक्ष साहिब सिंह थिंद और गांव मैरीपुर के मूल निवासी इंग्लैंड कबड्डी फेडरेशन यूके के चेयरमैन हरनेक सिंह नेका मैरीपुर के नेतृत्व में बर्तानिया की संसद में एक ज्ञापन पत्र सांसद वरिंदर शर्मा को सौंपा गया। यह ज्ञापन पत्र देते हुए साहिब सिंह थिंद ने बताया कि जो कनाडा सरकार कामागाटामारू की गलती को स्वीकार करते हुए संसद में माफी मांग सकती है तो बर्तानिया सरकार जलियावाले बाग की घटना संबंधी माफी क्यों नहीं मांग सकती ? उन्होंने सांसद वरिंदर शर्मा के प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुऐ कहा कि वह अमृतसर में उन पीड़ित परिवारों के बुजुर्गों को मिलकर आए हैं ।