पद्मश्री अवार्डी डा. दलीप कौर टिवाणा के उपचार का सारा खर्च सरकार दे : बीरदविंद्र सिंह

एस. ए. एस. नगर, 15 जनवरी (के. एस. राणा): भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड और पंजाब सरकार द्वारा पंजाबी साहित्य रत्न अवार्ड सहित सरस्वती पुरस्कार के साथ सम्मानित विख्यात पंजाबी साहित्यकार डा. दलीप कौर टिवाणा (85) को गत् दिनों मैक्स अस्पताल मोहाली में सांस लेने में तकलीफ के चलते दाखिल करवाया गया है, जहां कि वह अभी भी आईसीयू में उपचाराधीन हैं। उनका स्वास्थ्य जानने के लिए आज पूर्व डिप्टी स्पीकर विधान सभा पंजाब और शिअद टकसाली के वरिष्ठ नेता बीरदविंद्र सिंह अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने डा. टिवाणा के परिवार और सबंधित डाक्टरों के साथ विस्तार सहित बातचीत की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने टिवाणा का हर संभव उपचार करने का वायदा किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व डा. दलीप कौर टिवाणा को स्वास्थ्य खराब होने पर पटियाला स्थित सद्भावना अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार न होने करके उनको मैक्स अस्पताल मोहाली में दाखिल करवाया गया है। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बीरदविंद्र सिंह ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि सरकार द्वारा ऐसी विख्यात लेखिका की न तो सार ली गई है और न ही परिवार को कोई वित्तीय सहायता ही दी गई है। बीरदविंद्र सिंह ने कहा कि पद्मश्री अवार्डी डा. टिवाणा एक ऐसी साहित्यकार हैं, जिसने मातृ भाषा की झोली ढेर सारी किताबें डाली हैं और शायद ही साहित्य क्षेत्र का कोई ऐसा पुरस्कार हो, जो उनकी झोली न पड़ा हो। इस लिए उनके उपचार का सारा खर्चा पंजाब सरकार की प्राथमिक ज़िम्मेवारी बनती है।