बेअदबी के शिकायतकर्ता को गवाही से रोका, हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा

चंडीगढ़, 17 जनवरी - (सुरजीत सिंह सत्ती) - श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में फंसे मुलजिमों को सुरक्षा और शिकायतकर्ता को गवाही से रोकने के लिए धमकियां देने का हैरानीजनक मामला हाईकोर्ट में पहुंचा है। मोगा वासी सेवक सिंह ने एडवोकेट गगनप्रदीप सिंह ने याचिका दाख़िल करके अपनी और पारिवारिक सदस्यों की सुरक्षा की मांग की है। जस्टिस गुरविन्दर सिंह गिल की बैंच ने सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांग लिया है। याचिका में कहा गया है कि गांव मलके में बेअदबी के कारण सेवक सिंह की शिकायत पर मालके थाने में 4 नवंबर 2015 को मामला दर्ज किया गया था और इस मामले में मोगा अदालत में चलान पेश किया जा चुका है।