आस्ट्रेलियन ओपन फैडरर, सेरेना और ओसाका दूसरे दौर में

मेलबोर्न, 20 जनवरी (वार्ता) : विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर, नंबर एक आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, तीसरी सीड जापान की नाओमी ओसाका और आठवीं सीड अमरीका की सेरेना विलियम्स ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन में शानदार शुरूआत करते हुये सोमवार को दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि पूर्व नंबर एक वीनस विलियम्स को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को लगातार सेटों में पराजित किया। टॉप सीड बार्टी ने यूक्रेन की लेसिया सोरेंको को कड़े संघर्ष में हराया। पूर्व नंबर एक और तीसरी सीड ओसाका ने चेक गणराज्य की मैरी बुजकोवा को आसानी से  हराया। आठवीं सीड सेरेना ने रूस की अनस्तासिया पोतापोवा को हराया लेकिन सेरेना की बड़ी बहन वीनस को अपने ही देश की 69वीं रैंकिंग की खिलाड़ी कोरी गॉफ से हार का सामना करना पड़ा। पुरूष वर्ग के एक उलटफेर में 13वीं सीड कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 66वीं रैंकिग के हंगरी के खिलाड़ी मार्टन फुकसोविक्स ने चार सेटों में पराजित कर दिया। महिला वर्ग में सातवीं सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा, पूर्व नंबर एक डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी, 14वीं सीड अमेरिका की सोफिया केनिन ने तथा पुरूष वर्ग में छठी सीड यूनान के स्तेफानोस सितसिपास, आठवीं सीड इटली के मातियो बेरेतिनी, 22वीं सीड अर्जेंटीना के गुइडो पेला ने दूसरे दौर में स्थान बना लिया।