कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज़ पी.जी.आई. दाखिल

चंडीगढ़, 16 फरवरी (मनजोत सिंह जोत): पी.जी.आई. चंडीगढ़ में लगभग तीन सप्ताह के बाद कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज़ के बाद शनिवार को कोरोना वायरस के एक और संदिग्ध मरीज़ को दाखिल करवाया गया। पी.जी.आई. में उसको आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ का 28 से 30 वर्ष आयु का मरीज़ सिंगापुर की कम्पनी में काम करता था व कुछ दिन पहले ही वह सिंगापुर से चंडीगढ़ में लौटा था। सूत्रों के अनुसार उसमें कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण पाये गए, हालांकि युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उसके सैम्पल जांच के लिए पुणे लौबोरेटरी भेजे गए हैं। सूत्रों के अनुसार मरीज़ की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। वर्णनीय है कि इससे पहले पी.जी.आई. में मोहाली के एक 28 वर्षीय कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज़ को दाखिल करवाया गया था। हालांकि उस मरीज़ की रिपोर्ट नैगेटिव आई थी। वह काम के सिलसिले में 16 जनवरी को चीन गया था, वहां वह 20 जनवरी तक बीजिंग रहा व इसके बाद चीन के अन्य शहरों में भी कुछ दिन रहने पश्चात् 22 जनवरी को भारत लौट आया था। 25 जनवरी को उसको थोड़ा बुखार हुआ था, जोकि एक दिन में ठीक हो गया था। इसके बाद अगले दिन उसको फिर बुखार हो गया। परिवार द्वारा उसको इलाज के लिए पी.जी.आई. लाया गया था जहां डाक्टरों ने कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाये जाने पर पी.जी.आई. में दाखिल कर लिया गया था।