मिस कॉल करके भाजपा सदस्यों से सम्पर्क बनाने के निर्देश दे गए नड्डा

जालन्धर, 21 फरवरी (शिव शर्मा): भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान श्री जे.पी. नड्डा का अमृतसर दौरा काफी संक्षेप रहा है पर इसके बावजूद वह पार्टी के सीनियर नेताओं को कई बड़े संदेश दे गए हैं। पिछले समय में मिस कॉलें कर पार्टी की, की गई सदस्यता के बाद में कई सदस्यों के गुम होने के मामले मीडिया में लगातार चर्चा का केन्द्र बने रहे थे पर श्री नड्डा ने बीते दिनों अमृतसर से रवाना होने वाले पार्टी नेताओं को इस मामले में कई बड़े संकेत भी सदस्यता को लेकर दिए हैं। पार्टी के सीनियर नेता भी श्री नड्डा के स्वागत दौरान पहुंचे हुए थे। श्री नड्डा का कहना था कि मिस कॉल से जो सदस्यता की गई है, उनमें बहुसंख्यक सदस्यों से सम्पर्क करना भी ज़रूरी होता है क्योंकि मिस कॉल से सदस्य बना कर अपना काम खत्म नहीं समझा जाना चाहिए। अगर मिस काल से बनाए गए सदस्यों से बाद में सम्पर्क किया जाता रहता है तो उनकी संख्या पार्टी से टूटती नहीं है और उनका पार्टी में भरोसा बढ़ता है। अमृतसर में श्री नड्डा के साथ सीनियर और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के साथ ही रहे थे। श्री नड्डा के श्री कालिया काफी नज़दीक रहे हैं। नड्डा ने अमृतसर में पार्टी प्रधान अश्विनी शर्मा के अलावा के.डी. भंडारी, तीक्ष्ण सूद और अन्य नेताओं के साथ मुलाकात तो की पर उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया भी मिले थे। एक तरफ तो जहां भाजपा के कई नेता 2022 में अलग चुनाव लड़ें या फिर अधिक सीटों से लड़ने के बयानों के कारण चर्चा में आए हैं पर श्री नड्डा ने अपने संक्षेप दौरे दौरान इस तरह का कोई संकेत नहीं दिया है पर उन्होंने अपनी पार्टी वर्करों को ज़रूर चुनाव तैयारी के लिए कमर कसने की सलाह दी है।