सुल्तानपुर लोधी से करतारपुर साहिब के लिए नगर कीर्तन रवाना

सुल्तानपुर लोधी, 22 फरवरी (बलविंदर लाडी/मनोज शर्मा) : जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित निरोल सेवा संस्था धूलकोट ज़िला श्री मुक्तसर साहिब द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, धर्म प्रचार कमेटी के विशेष सहयोग से इस वर्ष का पहला विशाल नगर कीर्तन आज सुबह ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से श्री करतारपुर कॉरीडोर द्वारा भारत से पाकिस्तान के लिए शानोशौकत से रवाना हुआ। श्री गुरु गंरथ साहिब जी की छत्रछाया और पांच प्यारों की अध्यक्षता में सजाए गए इस महान नगर कीर्तन की शुरुआत की अरदास गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के हैडग्रंथी भाई सुरजीत सिंह सभरा ने की। इस समय तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह विशेष तौर पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को नगर कीर्तन की शुभकामनाएं दी। उन्हाेंने श्री गुरु नानक साहिब जी की शिक्षाओं को गृहण करने की अपील की। इस अवसर पर कीर्तनीए जत्थे, बैंड बाजा, गुरु की लाडली फौजें और अन्य समूह श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस समय श्री दरबार साहिब अमृतसर श्री ननकाणा साहिब (पाकिस्तान) व श्री करतारपुर साहिब के सुंदर मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। हाथी, घोड़े भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इस समय विशेष हवाई जहाज द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई। इस नगर कीर्तन का तलवंडी पुल चौंक में हलका विधायक नवतेज सिंह चीमा की अध्यक्षता में भव्य स्वागत किया गया और पहले डी.एस.पी. सुल्तानपुर लोधी सरवण सिंह बल्ल, इंस्पैक्टर सरबजीत सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय पुलिस की टुकड़ी की ओर से श्री ग्रंथ साहिब जी को शानदार सलामी दी गई। इसके अतिरिक्त बाबा बिधी चंद संप्रदाय की ओर से बाबा अवतार सिंह सुर सिंह वालों की अध्यक्षता में भव्य स्वागत किया गया। गिल ऑटो मोबाईल में चेयरमैन सतनाम सिंह गिल, दिलबाग सिंह गिल, पार्षद संदीप कौर गिल, बचित्तर सिंह गिल, सतपाल मदान आदि की ओर से श्री गुरु गंरथ साहिब जी को रुमाला साहिब भेंट कर स्वागत किया गया। संत बलबीर सिंह सीचेवाल की अध्यक्षता में तलवंडी रोड व पवित्र बेइर्ं किनारे भव्य स्वागत किया गया। खालसा मार्बल हाऊस तलवंडी रोड पर जत्थेदार गुरबचन सिंह खालसा, जत्थेदार परमजीत सिंह खालसा, जत्थेदार भूपिंदर सिंह खालसा, प्रीतम सिंह डौला, रजिंदर सिंह ढींगरा आदि की ओर से स्वागत किया गया। सूजोकालिया में संत बाबा गुरचरण सिंह जी मुखी कार सेवा गुरुद्वारा दमदमा साहिब ठट्ठे वालों की अध्यक्षता में भाई जसपाल सिंह नीला और अन्य नगर कीर्तन का स्वागत किया गया और लंगर लगाए गए।