विराट कोहली ने वेलिंगटन टेस्ट में हार की वजह का किया खुलासा

वेलिंगटन, 24 फरवरी - न्यूजीलैंड ने सोमवार को भारत पर पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने 9 रनों के टारगेट को बिना कोई विकेट खोकर हासिल किया। न्यूजीलैंड ने इसी के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार के बाद कहा कि बल्लेबाजों की नाकामी और विपक्षी टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी आउट नहीं कर पाना टीम की हार की मुख्य वजह रही। साथ ही विराट कोहली ने कहा, टॉस की इस मैच में अहम भूमिका रही। हम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में अच्छी चुनौती पेश नहीं कर पाए। हम उनके गेंदबाजों पर पर्याप्त दबाव नहीं बना पाए। 220-230 का स्कोर होने पर मैच की कहानी कुछ और हो सकती थी। यदि हम उतने रन बना लेते और न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर लेते तो मेजबान टीम की बढ़त कुछ कम होती। पहली पारी की वजह से हम मैच में पिछड़ गए और बढ़त ने हमें दबाव में ला दिया।