मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर द्वारा इस्तीफे की घोषणा


कुआलालम्पुर, 24 फरवरी (वार्ता) : मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने सोमवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बयान जारी कर कहा कि महातिर मोहम्मद ने आज अपना इस्तीफा मलेशियाई किंग को भेज दिया है। प्रधानमंत्री के इस्तीफे की घोषणा से मलेशिया में राजनीतिक संकट गहरा सकता है। आशंका जताई जा रही थी कि मोहम्मद के खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है क्योंकि विपक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने रविवार को बैठक की थी। मोहम्मद मई 2018 में ‘पकाटन हरापन’  या ‘एलायंस ऑफ होप’ गठबंधन के जीतने के बाद मलेशिया के प्रधानमंत्री बने थे। वह पारती परिबुमि बेरसातु मलेशिया (पीपीबीएप) पार्टी के चेयरमैन भी हैं। यह ‘पकाटन हरापन’ गठबंधन के चार मुख्य दलों में से एक है। मोहम्मद के इस्तीफा की घोषणा से कुछ ही समय पहले पीपीबीएम अध्यक्ष मुहीद्दीन यासिन ने ‘पकाटन हरापन’ गठबंधन से निकलने की घोषणा की थी। यह निर्णय पार्टी के सुप्रीम काउंसिल की 23 फरवरी की बैठक के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सभी सदस्य भी ‘पकाटन हरापन’ से बाहर हो गए हैं। 
सभी सदस्यों ने मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद का समर्थन करने और उन पर विश्वास करने की शपथ ली थी। यासिन ने कहा कि यह निर्णय देश के मौजूदा और भविष्य के राजनीतिक घटनाक्रमों के मद्देनज़र लिया गया है।