तय मानसिकता से बाहर निकलने के लिए झटके लगने भी ज़रूरी थे : शास्त्री 

क्राइस्टचर्च, 28 फरवरी (भाषा): भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बेसिन रिजर्व में मिली करारी हार को टीम पर सही समय पर लगा झटका करार दिया जिससे वे शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टैस्ट मैच में ‘खुले दिमाग’ से मैदान पर उतरेंगे और न्यूजीलैंड से अगले पांच दिन मिलने वाली चुनौतियों से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। भारत पहले टैस्ट मैच में दस विकेट से हार गया था और शास्त्री ने इसे अपने खिलाड़ियों के लिये अच्छा करार दिया जिन्हें केवल जीतने की आदत पड़ गयी थी।  शास्त्री ने दूसरे टैस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जब आप लगातार जीत हासिल कर रहे होते हो तब इस तरह का झटका मिलना अच्छा होता है क्योंकि इससे आपका दिमाग खुल जाता है। जब आप हमेशा जीत दर्ज कर रहे होते हो और हार का स्वाद नहीं चखते तो इससे आप का दिमाग कुंद या स्थिर पड़ सकता है। ’’