एनआरआई सभा मतगणना : 260 वोटों के साथ कृपाल सिंह सहोता बने विजयी

जालन्धर, 7 मार्च (मेजर सिंह): पिछले 6-7 वर्ष से गैर सक्रिय से अफसरशाही के हाथों में चल रही एन.आर.आई. सभा की चुनाव में करीब 23 हज़ार सदस्यों में सिर्फ 363 सदस्यों ने ही वोट डाली। गोराया नज़दीकी गांव बड़ा पिंड के जमपल से लम्बे समय से कैलीफोर्निया में रह रहे किरपाल सिंह उर्फ पाल सहोता प्रधान चुने गए। सभा की चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी व ए.डी.सी. जालन्धर जसबीर सिंह द्वारा दी जानकारी अनुसार कुल 363 वोटें डाली। इनमें 260 वोट पाल सहोता को डाले, जबकि 100 वोटें उनके मुकाबले में खड़े पूर्व प्रधान जसवीर सिंह गिल के हक में पड़े। दो वोटर बीते दिन मैदान से बाहर हो गए। पूर्व प्रधान स. प्रीतम सिंह नारंगपुर को मिली एक वोट रद्द कर दी गई। चुनावों के लिए एन.आर.आईज़ में कोई खास उत्साह नज़र नहीं आया व पूरे दिन वोटें पड़ने का काम बेहद सुस्त रहा। सिर्फ इंग्लैंड से ही करनैल सिंह चीमा की अगुवाई में सदस्य वोट डालने आए हुए थे।
एन.आर.आई. के मसले हल करवाएंगे : पाल सहोता 
चुनाव जीतने के बाद बातचीत करते हुए श्री किरपाल सिंह सहोता उर्फ पाल सहोता ने कहा कि वह सरकार के सहयोग से प्रवासी पंजाबियों के मसले हल करवाने को तरजीह देंगे। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष चुनाव न होने के कारण सभा कप्तान से ही विहीन रही। अब नया चुनाव हुआ है व हम मिल कर सारे मसले विचारांगे। उन्होंने कहा कि इस सिस्टम में काफी विवाद है। हम एन.आर.आई. भाइयों के सहयोग से सभी की कारगुजारी को सुधारेंगे व सरकार के साथ मिल कर एन.आर.आईज़ को पंजाब में लगातार आने के लिए उत्साहित करने पर पूंजी निवेश के लिए भी प्रेरित करेंगे। एन.आर.आई. कमिशन के सदस्य स. दलजीत सिंह सहोता ने श्री पाल सहोता को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में एन.आर.आईज़ के मसले हल करने में तेज़ी आएगी। प्रसिद्ध खेल प्रमोटर व अमरीका निवासी श्री अमोलक सिंह गाखल ने श्री सहोता की जीत पर बधाई दी और कहा कि वह प्रवासी पंजाबियों के मसलों के हल के लिए उनको सक्रिय साथ देंगे।