नेपाल सरकार द्वारा बार्डर बंद करने से नेपाली छात्रों हो रहे परेशान 

फतेहगढ़ साहिब,17 मार्च - (बलजिन्दर सिंह) - दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के मद्देनज़र पंजाब सरकार की ओर से 31 मार्च तक स्कूल-कालेज बंद रखने के जारी किये आदेशों के बाद होस्टलों में रह रहे छात्र अपने घरों को लौटने शुरू हो गए हैं और नेपाली छात्रों का नेपाल सरकार द्वारा बार्डर पर बंद किये प्रवेश के कारण छात्र परेशानी के आलम में हैं। जिला फतेहगढ़ साहिब को शैक्षिक हब के तौर पर जाना जाता है क्योंकि जिले में बहुत सी शैक्षिक विभाग हैं जिस कारण यहां अन्य राज्यों के बच्चे पढ़ते हैं जो अब अपने घरों को वापिस लौट रहे हैं।