कोरोना वायरस से आईपीएल का बाजार मूल्यांकन एक अरब डॉलर घटने की आशंका

मुंबई, 20 मार्च (भाषा) : दुनियाभर में लीग क्रिकेट का चेहरा बदलकर रख देने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाजार मूल्यांकन में कोरोना वायरस महामारी से एक अरब डॉलर की गिरावट आ सकती है। वैश्विक परामर्श कंपनी डफ एंड फेल्प्स ने अपनी एक रपट में यह बात कही है। रपट के अनुसार आईपीएल के 12वें सत्र के दौरान 2019 में उसका बाजार मूल्यांकन 6.8 अरब डॉलर था। यदि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) खाली स्टेडियम में इसके मैच कराता है तो इसमें 20 से 35 करोड़ डॉलर की गिरावट आएगी। वहीं पूरा सत्र रद्द होने पर आईपीएल का मूल्यांकन 70 करोड़ से 100 करोड़ डॉलर तक घट सकता है। परामर्श एजेंसी ने दो स्थितियों को रखकर यह आकलन किया है। पहली स्थिति में मैच के दौरान स्टेडियम में आधी सीटों के भरने और दूसरी स्थिति में स्टेडियम के पूरी तरह से खाली रहने पर या टिकटों की कोई बिक्री नहीं होने से जुड़ी है। बीसीसीआई ने अभी आईपीएल-13 को रद्द करने का कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। यह 15 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है। इस तरह के खेल आयोजनों के रद्द होने से नुकसान उठाने वाला भारत इकलौता देश नहीं होगा। दुनिया भर ने पहले ही तोक्यो ओलंपिक खेलों को रोकने की घोषणा कर दी है। इससे पहले खेल आयोजनों पर इस तरह की रोक द्वितीय विश्व युद्ध के समय लगी थी। उस समय भी ओलंपिक खेल रद्द हो गए थे।