Jack Ma एशियाई देशों में बांटेंगे 18 लाख Masks


नई दिल्ली, 23 मार्च -कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा दुनियाभर के देशों के साथ एशियाई राष्ट्रों में भी बढ़ने लगा है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण की शुरुआत एशियाई देश चीन से हुई थी। अब तक दुनियाभर में इस वायरस से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में कुछ हद तक इस वायरस पर काबू पाया जा चुका है वहीं दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन और अलीबाबा के मालिक Jack Ma ने एशियाई देशों में इमरजेंसी सप्लाई डोनेट करने का ऐलान किया है। इसके अंतर्गत 18 लाख Masks, 2.10 लाख Test Kits, 36 हजार प्रोटेक्टिव सूट, वेंटिलेटर्स और थर्मामीटर बांटे जाएंगे। एशिया के 10 देशों में यह इमरजेंसी सप्लाई की जाएगी हालांकि इसमें भारत का नाम नहीं है।

इन देशों में की जाएगी सप्लाई

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जैक मा ने जिन देशों को इमरजेंसी सप्लाई पहुंचाने का निर्णय लिया है। इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कंबोडिया, लाओस, मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल है। जैक मा ने इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए दी साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा कि इन देशों में जल्द सप्लाई करना आसान नहीं होगा पर हम ऐसा करेंगे।