पहले पॉजीटिव मरीज़ के ठीक होने पर इलाज करने वाली डाक्टरों की टीम ने किया खुलासा

अमृतसर, 27 मार्च (रेशम सिंह): कोरोना वायरस (कोविड-19) की गिरफ्त में आया कोई भी मरीज़ अच्छी खुराक, सेहत नियमों का पालन व मजबूत इच्छाशक्ति से इस नामुराद बीमारी को मात दे सकता है। यह खुलासा मैडीकल कालेज अमृतसर के डाक्टरों की टीम द्वारा किया गया है जिनकी कड़ी मेहनत व इलाज की बदौलत प्रदेश के पहले पॉजीटिव मरीज़ की रिपोर्ट नैगेटिव आ गई है और वह स्वस्थ होकर अपने गांव वापस लौट गया है। इस मैडीकल कालेज की टीम को बढ़िया कारगुजारी के लिए आज मैडीकल शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा उनकी कारगुजारी की प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई है। गत 4 मार्च को इटली से अपने अन्य साथियों के साथ 44 वर्षीय होशियारपुर के एक व्यक्ति की यहां श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी में पहुंचने पर हुई स्क्रीनिंग दौरान उसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उसे यहां गुरु नानक देव अस्पताल सरकारी मैडीकल कालेज की आइसुलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था। इस मरीज़ की प्राथमिक रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर 14 दिन बाद उसका दोबारा टैस्ट करवाया गया तो उसकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आ गई। सरकारी गुरु नानक मैडीकल कालेज के डाक्टरों की टीम ने उस मरीज़ को एक चुनौती के रूप में लिया और उसके इलाज में दिन-रात एक कर दी। मैडीकल सुपरिटैंडैंट डा. रमन शर्मा ने बताया कि इस मरीज़ की सेहत का विशेष ध्यान रखा गया जिसे प्रोटीन भरपूर डाइट (दूध, अंडे आदि) विटामिन, मानसिक तौर पर इच्छाशक्ति मजबूत करने व सेहत नियमों का पालन करवाया गया जिसके बाद दोबारा उसकी जांच कर सैम्पल लिए तो उसकी रिपोर्ट नैगेटिव आ गई। प्रदेश के पहले मरीज़ के कोरोना मुक्त होने पर प्रिंसीपल मैडीकल कालेज डा. सुजाता शर्मा ने आइसुलेशन की समूची टीम डाक्टरों व पैरामैडीकल स्टाफ को बधाई दी है। सिविल सर्जन डा. प्रभदीप कौर जौहल ने बताया कि ठीक हुए मरीज़ को छुट्टी मिल गई है और वह होशियारपुर अपने घर पहुंच गया है जिसके बाद होशियारपुर आईडीएसपी विभाग को सूचित कर दिया गया है और यह मरीज़ फिलहाल उनकी निगरानी में रहेगा।