भाई निर्मल सिंह खालसा नमित्त शिरोमणि कमेटी द्वारा करवाया जाएगा श्री अखंड पाठ साहिब

अमृतसर, 3 अप्रैल (अ.स.): शिरोमणि कमेटी द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व हज़ूरी रागी पदमश्री भाई निर्मल सिंह खालसा, जिनका गत दिवस निधन हो गया था, नमित्त श्री अखंड पाठ साहिब का भोग व अंतिम अरदास समारोह 11 अप्रैल को गुरुद्वारा श्री बिबेकसर साहिब (अमृतसर) में करवाए जाएंगे। शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध कीर्तनीए भाई निर्मल सिंह खालसा नमित्त 9 अप्रैल को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया जाएगा, जिसके भोग 11 अप्रैल को डाले जाने के उपरांत अंतिम अरदास की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंधी शिरोमणि कमेटी अधिकारियों को प्रबंध करने के लिए कहा गया है। शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह के अनुसार उनकी भाई निर्मल सिंह खालसा के सुपुत्र अमितेश्वर सिंह से बात हुई है तथा श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के समय भाई साहिब से संबंधित बिल्कुल चुनिंदा सदस्य ही उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाई खालसा पंथ की सत्कारत शख्सियत थे, जिनकी सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता। उनका परिवार बेशक बड़े सदमे में है, परन्तु वह इस बात से संतुष्ट हैं कि भाई साहिब के अंतिम संस्कार मौके शिरोमणि कमेटी द्वारा अरदास के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई मलकीत सिंह को भेजा गया। इसके साथ ही अकाल तख्त साहिब व शिरोमणि कमेटी द्वारा दोशाले व सिरोपे से भी भाई साहिब को अंतिम समय सत्कार दिया गया था।